कार सेक्शन में nissan के पास कुछ अच्छे प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, ऐसे में हम आपके लिए
Swipe up
Nissan Kicks की खूबियां लेकर आ चुके हैं। ये कार हर लिहाज से काफी बेहतर है,
आइए देखते हैं की क्या-क्या फीचर्स लेकर आती है Nissan Kicks अपने साथ।
14.23 kmpl माइलेज देने के साथ-साथ ये कार कम्फर्ट का भी खयाल रखती है,
1330CC का इंजन 1600 आरपीएम पर 254NM का टॉर्क और 5500 आरपीएम पर
153.87bhp की पावर देने की क्षमता रखती है। आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ
6-Speed गेयर बॉक्स आपको अपनी ताकत का अहसास करवाते हैं, इसमें लगा इंजन
1.3 L HR13DDT Turbo Petrol पर डिज़ाइन किया गया है। एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के
साथ पावर स्टेरिंग, पावर विंडो फ्रंट और एयर कंडीशनर की खूबियां भी मौजूद हैं
Nissan Kicks में। ये कार 9.50 - 14.90 लाख की कीमत में उपलब्ध है, ये सही शाबित हो रही है