Nissan ने अपनी लोकप्रिय कार सनी का नया लिमिटेड एडिशन वेरियंट लॉन्च कर दिया है।
इस स्पेशल एडिशन मॉडल के अंदरूनी और बाहरी हिस्सों में कई अपडेट किए गए हैं।
एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें अब वाइट कलर का शेड मिलेगा।
इस स्पेशल मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 8.48 लाख रुपये रखी गई है।
इसकी कीमत मारुति सियाज(Rs. 8.8 lakhs) और होंडा सिटी(10.82 lakhs) से भी कम है।
निसान सनी का Special Edition मॉडल अब बड़े 6.2 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस होकर आ रहा है।
इसमें ब्लैक और रेड सीटें होंगी जो कि मैचिंग मैट्स से लैस होंगी।
इसमें ब्लैक और रेड सीटें होंगी जो कि मैचिंग मैट्स से लैस होंगी।