Nissan motors भी भारत में साल 2023 के मद्देनजर तैयारियों में जुट गए हैं, निसान की
सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ियों में एक नाम Nissan Kicks का भी आता है। ये कार
देखने में काफी कूल और शानदार नजर आती है, ऐसे में इसके अगले मॉडल की चर्चा करना
तो बनता है। ऐसा सुनने में आया है की Nissan Kicks 2023 हर लिहाज से खास होने वाली
है और इसके फीचर्स भी दमदार होंगे, अगर इस कार में मिलने वाले कुछ बेसिक फीचर्स
पर नजर डालें तो पता चलता है की, आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 6 स्पीड गेयर बॉक्स
का सपोर्ट मिल सकता है। पावर स्टेरिंग, पावर विंडो फ्रंट, पैसंजर एयर बैग, ड्राइवर एयर बैग
के साथ आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एयर कंडीशनर भी मौजूद हैं Kicks 2023 में।
सूत्र ये बता रहे हैं की नए मॉडल में बूटस्पेस थोड़ा बड़ा होगा और कम्फर्ट भी बढ़ने वाला है,