Tata मोटर्स के बेड़े में शामिल सबसे बेहतरीन कारों में एक नाम Nexon का भी आता है,
Swipe up
इस गाड़ी ने कंपनी को नए मुकाम पर पहुंचाया है। इसी को जारी रखने के लिए टाटा
मोटर्स गाड़ियों के नए वेरिएंट लॉन्च करती रहती है, अभी जो कार आप अपने स्क्रिन पर
देख रहे हैं ये अगले साल लॉन्च होने वाली Nexon 2024 है, फीचर्स के हिसाब से इसमें
एक सेर बढ़कर एक नए अपडेट दिए जाने हैं। पावर स्टेरिंग, पावर विंडो फ्रंट के साथ
सेफ्टी के लिए पैसंजर एयर बैग, ड्राइवर एयर बैग के साथ एबीएस और भी बेहतरीन
खूबियां मिलने वाली हैं। कम्फर्ट को बेहतर बनाने के लिए इंटीरियर में काफी कुछ बदला
जा रहा है,आगरा आप भी एक बेहतरीन कार लेने की सोच रहे हैं फिर Nexon 2024 को
एक दमदार विकल्प के तौर पर चुन सकते हैं। इसके बारे में बाकी की सुचना भी जल्द ही
जारी होने की संभावना है, इस साल के अंतिम तक बाकी की जानकारी भी सामने आ जाएगी