जिसे आज के समय में हर वो शख्स जानता होगा जो बाइक्स में थोड़ी-बहुत दिलचस्पी भी रखता होगा जबकि यह बाइक काफी पहले बंद हो चुकी है
यामाहा आरएक्स100 को एक आइकॉन नाम बन चुकी थी लेकिन इसके बावजूद इसे भारत से बंद करना पड़ा था
इसे आज भी याद किया जाता है और इसे को ध्यान में रखते हुए यामाहा नई आरएक्स100 पर काम कर रही है
यामाहा इंडिया के चेयरमैन ईशिन चिहाना ने पहले ही खुलासा कर दिया था आरएक्स 100 वापसी करेगी
यह बहुत स्पष्ट है कि कड़े BS6 फेज 2 उत्सर्जन मानदंडों के कारण कंपनी OG RX100 के 2-स्ट्रोक इंजन को वापस नहीं लाएगी.
अपकमिंग यामाहा आरएक्स100 में 100cc का इंजन नहीं होगा बल्कि इससे बड़ा इंजन होगा.
अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि इसमें कौन सा इंजन इंस्तामल किया जा सकता है.