Triumph New Tiger 1200

ट्रायम्फ ने मंगलवार को भारत में अपनी नई बाइक न्यू टाइगर 1200 के विभिन्न वेरिएंट के कीमतों की घोषणा की है।

Triumph New Tiger 1200

इस बाइक की शुरुआती कीमत Rs. 19.19 लाख है, एडवेंचर टूरिंग सेगमेंट में मोटरसाइकिल का सीधा मुकाबला बीएमडब्ल्यू आर 1250 जीएस और डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी4 से होगा।

Triumph New Tiger 1200

नई टाइगर 1200 बाइक काफी दमदार है और इसका डिजाइन भी काफी आकर्षक है.

Triumph New Tiger 1200

इस बाइक के इंजन की बात करें तो नई टाइगर 1200 बाइक में 1196cc का इंजन लगा है।

Triumph New Tiger 1200

ट्रायम्फ न्यू टाइगर 1200 बाइक स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से के साथ आएगी।

Triumph New Tiger 1200

इसका ट्रिपल सिलेंडर इंजन 148bhp की पावर और 130Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।

Triumph New Tiger 1200

फेस और फ्यूल टैंक में मामूली बदलाव को छोड़कर यह नया वेरिएंट पुरानी बाइक के लगभग समान दिखता है।

ऑटो खबर के लिए क्लीक करें

Triumph New Tiger 1200

इंस्ट्रूमेंट कंसोल को भी थोड़ा अपडेट किया गया है। इसमें 7 इंच की कलर टीएफटी स्क्रीन है जिसे आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं।

ऑटो खबर के लिए क्लीक करें

Triumph New Tiger 1200

बाइक के एक्सप्लोरर संस्करण में 30 लीटर की पेट्रोल क्षमता वाला सबसे बड़ा ईंधन टैंक है।

ऑटो खबर के लिए क्लीक करें

Triumph New Tiger 1200

इस बाइक का वजन 245 किलो से लेकर 261 किलो तक होगा।

ऑटो खबर के लिए क्लीक करें