आखिरकार टोयोटा ने भारत में 5 सीटर एसयूवी अर्बन क्रूजर हायराइडर लांच क्र दी है.
इस कार की खासियत इसका सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड सिस्टम है.
इस हाइब्रिड सिस्टम से कार दो मोड में चलने में सछम हो जाती है.
ये कार चलते समय ऑटोमैटिक इसका बैटरी चार्ज होते रहेगा।
और जैसे ही गाड़ी स्मूथ रनिंग में आ जयेगी वैसे ही बैटरी मोड में शिफ्ट हो जायेगा।
जिसे की इस हाइब्रिड कार की माइलेज बढ़ जायेगा और आपके पेट्रोल की बचत भी हो जाएगी।
इस नई Toyota Urban Cruiser Hyryder को आप सिर्फ 25,000 रुपये में बुक कर सकते है.
हालांकि ये नई कार भारतीय बाजार में अगले अगस्त या सितंबर 2022 में लांच होगी।
इस नई Toyota Urban Cruiser Hyryder को मारुती और टोयोटा ने मिलकर डेवलप किया है.
इस Cruiser Hyryder कार को कर्नाटक में बिदादी प्लांट में बनाया जायेगा।