Tata Motors ने कार बाजार में अपनी बादशाहत कायम करने के लिए अपनी गाड़ियों के नए मॉडल
कुछ दिनों पहले ही इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लॉन्च हुई है और भारत के लोग इसे काफी पसंद भी कर
रहे हैं। आज बात होगी Tiago के अगले मॉडल के बारे में, जिसे अगले कुछ दिनों में सबके
सामने पेश किया जाएगा, सूत्र ये बता रहे हैं की एक से दो हफ्ते में फीचर्स के साथ New Tiago को
लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन कुछ लीक्स में इसके फीचर्स सबके सामने आ चुके हैं, जिनमें
मददगार हो सकता है, मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 5 स्पीड गेयर बॉक्स Tiago को और भी खास बना देते हैं