लेटेस्ट सुजुकी हायाबुसा 2023 को अमेरिकन बाजार में लॉन्च कर दिया गया है.
इसे अनुमान लगाया जा रहा है की जल्द ही भारत में भी लांच किया जा सकता है.
2023 Suzuki Hayabusa तीन नए ड्यूल टोन कलर में लांच किया गया है.
नए सुजुकी हायाबुसा 2023 में 1340cc का इंजन दिया गया है.
इस बाइक का इंजन लिक्विड-कूल्ड, फोर-सिलेंडर का है.
जिसे यह बाइक 187 का दमदार पावर और 150 Nm का जबरदस्त टॉर्क जेनेरेट करता है.
साथ ही इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स , ट्रैक्शन कंट्रोल भी दिया गया है.
बाइक को स्पोर्टी फील कराने के लिए क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए है.