BAJAJ Platina का नया मॉडल लॉन्च होने वाला है।
BAJAJ ने 3 कलर कॉम्बिनेशन ग्रे, ब्लू, और लाल रंग में लॉन्च किया जाएगा।
BAJAJ ने PLATINA को 110 सीसी सेगमेंट में लांच किया है।
नई PLATINA में अब पहले से ज्यादा पावर दी गई है।
नई Platina 110 में 115 ccका सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है।
BAJAJ PLATINA में 8.4 बीएचपी की पावर और 9.81 एनएम का टार्क जनरेट करेगा।
PLATINA में इस सेगमेंट की सभी बाइक्स से ज्यादा टार्क मिलेगा।
Bajaj Platina को ट्रैफिक में काफी कारगर साबित होता है।
Platina के इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।