भारतीय मार्केट में मारुती सुजुकी फिर एक नई एसयूवी कार लांच कर दी है.
जिसका नाम मारुती सुजुकी ने Grand Vitara दिया है, जो धमाल मचाने के लिए तैयार है.
भारत में बढ़ते कम्पटीशन के वजह से मारुती ने नई नई एसयूवी कार लांच की है.
ह्यूंदै क्रेटा और किआ सेल्टोस से मिल रही कड़ी टक्कड़ के वजह से मारुती ने इस गाड़ी कप लांच किया है.
मारुती सुजुकी इस ग्रैंड विटारा को भारत में 20 जुलाई को लांच करेगी।
मिड साइज सेगमेंट मारुती सबको पछाड़ने की तैयारी कर रही है.
इंडिया में मारुती सुजुकी ग्रैंड विटारा की बुकिंग सुरु हो गई है.
बुकिंग के लिए इंडिया ग्राहक को 11,000 रुपये की राशि भुगतान कारण पड़ेगी।
ये नै मारुती सुजुकी ग्रैंड विटारा को मारुती अपने नेक्सा शोरूम में ही बेचेगी।
ये नै कार ग्रैंड विटारा 2022 को मारुती ने टोयोटा के साथ पार्टनरशिप में बना रही है.