महिंद्रा ने स्कॉर्पियो को नए अवतार में लॉन्च करने के बाद बोलेरो नियो को नए कलेवर में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है
जल्द ही बाजार में कंपनी बोलेरो नियो का नया अवतार मार्केट में उतार सकती है।
बोलरो नियो के फेसलिफ्ट अवतार को मार्केट में कंपनी उतार सकती है। बोलेरो के इस नए वेरिएंट का नाम Bolero Neo Plus हो सकता है।
बता दें कि कंपनी ने पिछले साल ही TUV300 को रिप्लेस करने के लिए बोलेरो नियो को लांच किया था
अपकमिंग बोलेरो नियो प्लस TUV300 प्लस का नेक्स्ट वर्जन होगा। इसमें फ्रंट ग्रील और हेडलैंप नई डिजाइन देखने को मिल सकते हैं और इसे क्लमशेल बोनट के साथ कंपनी लॉन्च कर सकती है।
अपकमिंग बोलेरो की साइज की बात करें तो यह पुराने मॉडल से बड़ी होगी। यह 7 सीटर और 9 सीटर दोनों के साथ लांच होगी
Bolero Neo Plus का इंटीरियर डिजाइन बोलेरो नियो की तरह होगा। नई बोलेरो में भी 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,कीलेस एंट्री, पावर विंडो
पावर एडजस्टेबल ORVM, क्रूज कंट्रोल, ईको मोड वाला एसी, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और कई दमदार फीचर्स मिल सकते हैं।
बोलेरो नियो प्लस का इंटीरियर डिजाइन साधारण होगा। डैशबोर्ड और केबिन का डिजाइन बोलेरो नियो की तरह होगा। कंपनी बोलेरो नियो प्लस को छह वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है।
P10 में कई वेरिएंट लॉन्च किए जाएंगे। महिंद्रा Bolero Neo Plus को 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ बजार में उतार सकती है