मारुती सुजुकी की छोटी और कम कीमत वाली गाड़ियों में एक नाम S Presso का भी आता है, ये कार
अपने आप में खास है और अब ये सुनने को मिल रहा है की कंपनी ने S Presso के एक लिमिटेड
एडिशन को लॉन्च करने की प्लानिंग शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक पुराने फीचर्स के साथ
ही ये कार नए लुक में अवतरित होने वाली है, जिसे जल्द ही सबके सामने पेश किया जाएगा। S Presso
के पिछले वेरिएंट में मिलने वाली कुछ खूबियों पर नजर डालें तो पता चलता है की 4.25 लाख रुपये की
शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में आने वाली कार में 998 सीसी का इंजन दिया गया है, इस इंजन में
55.92bhp की पावर और 82.1Nm का पीक टॉर्क देने की ताकत मौजूद है। कार के इंटीरियर में एक
डिस्प्ले भी मिलेगी, जिसकी मदद से इसके कुछ फीचर्स को आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है,
Driver Airbag, Passenger Airbag जैसी खूबियां भी मिल रही हैं S Presso में। ये 5 सीटर कार है