Maruti Jimny, एक समय महिन्द्रा थार के टक्कर वाली गाड़ी के नाम से चर्चा में रही jimny को
भारतीय बाजार में इसी साल अगस्त में पेश किया जाएगा, हालांकि इसकी बुकिंग पहले ही शुरू
हो चुकी है। कार के फीचर्स अपने आप में खास हैं, लेकिन लुक के अलावा इसमें थार को चुनौती
देने वाली कोई बात नही है। ऑफ रोडिंग के लिए कम कीमत में ये एक बेहतर विकल्प हो सकती है,
ऐसा सुनने में आ रहा है की भारत के साथ ही इस कार को दुनिया के कुछ और देशों में भी लॉन्च किया
जाएगा, सूत्र ये बात रहे हैं की मारूति के प्लांट में jimny का निर्माण शुरू हो चुका है और इसकी
सबसे पहली खेप ऑस्ट्रेलिया भेज दी गई है। वहां भी इसे अगस्त में लॉन्च किया जाएगा, आपको
बता दें की मारुति सुजुकी का सबसे बड़ा मार्केट भारत है और इनके सबसे अधिक मैन्युफैक्चरिंग
प्लांट भी भारत में हैं। कार से जुड़ी और जानकारियों के लिए आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट
जा सकते हैं या फिर अपने नजदीकी nexa शोरूम में, वहां आपको सभी बातें साफ-साफ पता चलेंगी