आखिरकार Hyundai India ने अपनी प्रीमियम हैचबैक Hyundai i20 के स्पेशल वेरिएंट से पर्दा उठने वाली है।
ज्यादा स्पोर्टी लुक और कई खास फीचर्स से लैस इस हैचबैक की झलक के साथ ही डिजाइन आ गया है।
इंटीरियर-एक्सटीरियर समेत सारी जानकारियां सामने आ गया है।
भारत में आधिकारिक रूप से बुकिंग भी शुरू हो गई है।
भारत में इसे 10 लाख रुपये से ज्यादा की प्राइस रेंज में उतारा जा सकता है।
Hyundai i20 खरीदने का मन बना रहे हैं तो 25,000 रुपये देकर बुक करा सकते हैं।
Hyundai i20 कार को N6 iMT, N8 iMT और N8 DCT जैसे 3 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।
Hyundai i20 कार में N6 स्पोर्ट्ज वेरिएंट और, N8 स्टैंडर्ड i20 का ऐस्टा वेरिएंट है।
Hyundai i20 मेंरेगुलर मॉडल की अपेक्षा एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल रहे हैं।