Hyundai भारतीय बाजार में नई Grand i10 लाने की तैयारी में है।
GRAND i10 20 अगस्त 2023 को नई Hyundai Grand i10 लॉन्च की जाएगी।
नई GRAND i10 का लुक काफी अलग और इंटीरियर भी अपडेटेड होगा।
नई GRAND i10 में वर्तमान मॉडल से ज्यादा और लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे।
नई Hyundai GRAND i10 में चौड़ी ग्रिल, नए अलॉय वील्ज, शार्प हेडलाइट में कई बदलाव दिखेंगे।
नई Hyundai GRAND i10 में टेललाइट डिजाइन समेत स्टाइलिंग में कई बदलाव दिखेंगे।
Hyundai GRAND i10 में कैबिन की बात करें, तो इसमें नया डैशबोर्ड मिलेगा।
Hyundai GRAND i10 में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम होगा।
वेन्यू एसयूवी की तरह नई ग्रैंड आई10 में भी Hyundai GRAND i10 कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी मिलेगी।
नई जनरेशन GRAND i10 पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में बातार में उतारी जाएगी।