जैसा की आप जानते है हीरो की स्प्लेंडर सीरीज की बाइक भारतीयों के दिलो पे राज करती है.
हीरो मोटर्स ने स्प्लेंडर सीरीज की कई बाइक को मार्केट में लांच किया है.
हाल ही में हीरो सुपर Splendor Xtec लांच हो गई है, जिसका लोगो को बहुत दिनों से इंतज़ार था.
लांच होते ही हीरो सुपर स्प्लेंडर xtech लेने के लिए लोगो का दिल्ली के शोरूम पे भीड़ लग गया, जिसे पुलिस को बुलानी पड़ी.
ये बाइक लेटेस्ट डिज़ाइन प्लेटफार्म पे मनुफेक्चर की गई है, जिसे इस बाइक की मजबूती और माइलेज बढ़ जाएगी।
फीचर्स की बात करे तो ये बाइक इंटनेट कनेक्टेड होने वाला है.
जिसे आप एक मोबाइल ऐप के जरिये आसानी से जानकारी देख सकते है.
बात करें स्पेसिफिकेशन की तो इस बाइक में लेटेस्ट इंजन मिलने वाला है जो इस बाइक का माइलेज बढ़ा देगा।
साथ जी इसका बॉडी स्ट्रक्चर बहुत ही शार्प दिया गया है जोइसके लुक को बढ़ा देता है.
कीमत की बात करे तो आप इसको 71 हजार में घर ले जा सकते है.