2022 मारुती के लिए एक अच्छा साल रहा है बिक्री के मामले में.
लेकिन दूसरी ऑटो कंपनियों के तरफ से काफी टफ कम्पटीशन भी था.
आने वाले टाइम में कम्पटीशन को ध्यान में रख कर मारुती अगले साल के तैयारी में लग गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 2023 मॉडल Maruti Wagon-R का डिज़ाइन रेडी हो गया है.
और कुछ दिनों में इसका भारतीय सड़को पे टेस्टिंग भी सुरु हो जायेगा।
बात करें मारुति वैगन आर 2023 मॉडल के डिज़ाइन की तो,
नई 2023 मारुति वैगन आर मॉडल कर पूरी तरह से नए प्लेटफार्म पे डिज़ाइन की गई है.
जो की पहले से बहुत ही मजबूत और चौड़ा होगा, जिसे की रोड स्टेबिलिटी भी बनी रहेगी।
बात करें मारुति वैगन आर 2023 कार के फीचर्स की तो इसमें सनरूफ मिलने वाला है.
साथ ही कीमत की बात करे तो ये कर लगभग 4 के आसपास हो सकता है.