भारतीयों की पसंद मारुती सुजुकी आल्टो का न्य वेरिएंट लांच होने जा रहा है.
लोगो को बहुत दिनों से इस कार का बेसब्री से इंतज़ार था, वो अब ख़तम होने वाला है.
मारुती सुजुकी इंडिया में बैक तो बैक अपने गाड़ियों का अपडेटेड मॉडल लांच कर रहा है.
नए फीचर्स और नए डिज़ाइन के साथ, इसे अनुमान लगया जा रहा है की आल्टो भी जबरदस्त होने वाली है.
तो आप भी कर रहे है मारुती के नए आल्टो 800 की तो बस अगले महीने लांच होने जा रहा है.
बात करे इसके डिज़ाइन की तो ये एकदम से नए डिज़ाइन प्लेटफार्म पे बनने वाला है.
साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है की इसमें सनरूफ भी मिल सकता है.
लो बजट सेगमेंट कार में सनरूफ आल्टो 2022 में मिल सकता है.
सनरूफ फीचर के दम पे मारुती का इस सेगमेंट पे पूरी तरह से कब्ज़ा हो जायेगा।
बात करे कीमत की तो मारुती आल्टो 2022 करीब 4 लाख के आस पास हो सकता है.