इलेक्ट्रिक गाड़ियों के नए हब के रूप में उभरते भारत के लिए एक और खुशखबरी आ चुकी है, जी हाँ एक और कंपनी ने
अपनी कार को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसका नाम है MG ZS EV, पूरी तरह से इलेक्ट्रिक फ्यूल पर आने वाली
MG ZS EV में खूबियों की भरमार है, जो आपको भी अपनी ओर आकर्षित करने का काम करने वाले हैं। आइए
जानते हैं की आखिर क्या खास है MG ZS EV में, दावे के मुताबिक 22.98 लाख की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत में
आने वाली ये 5 सीटर कार 461km की रेंज देगी और वाकई अगर ऐसा होता है तो कुछ बड़े प्लेयर्स को टक्कर मिलने
वाली है। 50.3 kWh की बैटरी के साथ इस कार की ताकत में इजाफा हो जाता है, और इसे चार्ज होने में 8 से 9 घंटे
का समय भी लगता है। Permanent Magnet Synchronous Motor के साथ MG ZS EV में 174.33bhp की
पावर और 280nm का पीक टॉर्क देने की क्षमता मौजूद है। इन सबके साथ इस कार में Power Steering, Power
Windows Front, Anti Lock Braking System, Air Conditioner, Driver Airbag, Passenger Airbag,
Automatic Climate Control, Alloy Wheels जैसी खूबियां भी अपने बेस्ट अंदाज में उपलब्ध हैं, ये आपको पसंद आएंगे