दमदार गाड़ियों की लिस्ट में अपना स्थान पक्का कर चुकी MG Hector ने सभी को अपनी
Swipe up
ओर आकर्षित किया है, ये कार फीचर्स के मामले में काफी दमदार है। आज हम आपको
इससे जुड़ी कुछ जानकारियां बताने जा रहे हैं जो जाहिर तौर पर आपको पसंद आने वाली
हैं, 1.5L Turbocharged Intercooled के साथ 1451cc का इंजन लेकर Hector अपनी
ताकत कई गुना बढ़ा लेती है, इस इंजन में 250nm का पीक टॉर्क और 141bhp की
पावर जेनेरेट करने की ताकत मौजूद है। 7 सीटर Hector में 155 लीटर का बूटस्पेस मिलता है,
साथ ही पावर विंडो फ्रंट, पावर स्टेरिंग, पैसंजर एयर बैग, ड्रैवर एयर बैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग
सिस्टम और एयर कंडीशनर जैसी खूबियां भी मौजूद हैं। आटोमेटिक ट्रांसमिशन के
साथ 6-speed CVT गेयर बॉक्स MG Hector को सफर के लिए पूरी तरह से सहूलियतों
भरा बना रहे हैं। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 17.50 लाख रुपये तय की गयी है