दमदार गाड़ियों की लिस्ट में भारत को एक और कार मिल चुकी है, इसका नाम है MG Hector Facelift,
14.73 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आने वाली ये कार बेहद ही शानदार होने वाली है।
MG Hector के इस नए मॉडल में क्रूज कंट्रोल, लेन कीपिंग असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग और
ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे ADAS सेफ्टी फीचर्स हैं, एमजी हेक्टर में 360 डिग्री कैमरा जोड़ा
गया है। कार के अंदर स्क्रीन होने के कारण इस कैमरे की तस्वीर बहुत साफ नजर आती है।
जरूरत पड़ने पर भी इस 360 डिग्री कैमरे को 3डी मोड में बदला जा सकता है। इसके अलावा
कार में बेंड क्रूज असिस्ट है, यानी जब भी आप कार को कहीं मोड़ने की कोशिश करेंगे तो क्रूज
कंट्रोल अपने आप एक्टिव हो जाएगा और कार की स्पीड कंट्रोल हो जाएगी। इस नई कार में सनरूफ
सिस्टम है। लेकिन खास बात यह है कि एमजी हेक्टर सेगमेंट में सबसे बड़े सनरूफ से लैस है।
एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट और एमजी हेक्टर प्लस फेसलिफ्ट की कीमतों की घोषणा की गई है,