भारत में अपनी स्थिति को मजबूत करने में कामयाब हो चुके MG मोटर्स एक के बाद एक गाड़ियां लॉन्च कर रहे हैं,
इनकी गाड़ियों को धाकड़ लुक और दमदार फीचर्स के लिए जाना जाता है, अभी जो कार आप अपने स्क्रीन पर
देख रहे हैं ये MG Astor है, जिसे लॉन्च हुए काफी समय हो चूका है, लेकिन आज भी इसकी डिमांड उतनी ही है,
आइए एक नजर डालते हैं इस कार में मिलने वाली खूबियों पर जो इस कार को और भी दमदार बनाती हैं।
1349सीसी 220TURBO इंजन के साथ आने वाली Astor एक पांच सीटर कार है, इस कार के इंजन में 3600rpm
पर 220nm का पीक टॉर्क और 5600rpm पर 138.08bhp की पावर देने की ताकत मौजूद है। 14.34 kmpl की
माइलेज इस MG Astor में चार चांद लगा रहा है, कंपनी की ओर से इसमें 45 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है,
इससे आपको लंबी दूरी तय करने में आसानी होने वाली है। Anti Lock Braking System, Air Conditioner,
Driver Airbag, Passenger Airbag, Automatic Climate Control, Fog Lights - Front, Alloy Wheels के
साथ इसमें पावर स्टेरिंग, पावर विंडो फ्रंट भी मौजूद है। MG Astor की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 10.52 लाख है