Skoda Kushaq ने भारत में तहलका मचा रखा है। जी हां, देखने में बेहद ही शानदार ये कार अपने साथ वो
तमाम खूबियां लेकर आ रही है जिन्हे देखने के बाद आप खुद को रोक नहीं पाएंगे इसके टेस्ट ड्राइव से।
आइए देखतें हैं की क्या खास होने वाला है Skoda Kushaq में, 5 सीटर Kushaq में 385 लीटर का
बूटस्पेस मिलता है। इस कार में लगा 1498cc का इंजन 5000-6000rpm पर 147.51bhp की पावर
और 1600-3500rpm पर 250nm का पीक टॉर्क देने की क्षमता रखता है। आटोमेटिक ट्रांसमिशन के
साथ 7 स्पीड गेयर बॉक्स आपके सफर में एक अलग ही ताकत का अहसास करवाने वाले हैं, कंपनी के दावे
के अनुसार Skoda Kushaq, 17kmpl का माइलेज देती है। ड्राइवर एयर बैग, पैसंजर एयर बैग,
पावर स्टेरिंग, पावर वंडो फ्रंट, एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स के साथ Kushaq और भी धाकड़ बन जाती है।
suv बॉडी टाइप पर बनी ये कार अपने साथ लम्बी दुरी तय करने के लिए 50 लीटर का फ्यूल टैंक लेकर आती है,
स्कोडा ने Kushaq को 11.29 लाख की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है