Skoda Kushaq ने भारत में तहलका मचा रखा है। जी हां, देखने में बेहद ही शानदार ये कार अपने साथ वो

,

तमाम खूबियां लेकर आ रही है जिन्हे देखने के बाद आप खुद को रोक नहीं पाएंगे इसके टेस्ट ड्राइव से।

,

आइए देखतें हैं की क्या खास होने वाला है Skoda Kushaq में, 5 सीटर Kushaq में 385 लीटर का

,

बूटस्पेस मिलता है। इस कार में लगा 1498cc का इंजन 5000-6000rpm पर 147.51bhp की पावर

,

और 1600-3500rpm पर 250nm का पीक टॉर्क देने की क्षमता रखता है। आटोमेटिक ट्रांसमिशन के

,

साथ 7 स्पीड गेयर बॉक्स आपके सफर में एक अलग ही ताकत का अहसास करवाने वाले हैं, कंपनी के दावे

,

के अनुसार Skoda Kushaq, 17kmpl का माइलेज देती है। ड्राइवर एयर बैग, पैसंजर एयर बैग,

,

पावर स्टेरिंग, पावर वंडो फ्रंट, एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स के साथ Kushaq और भी धाकड़ बन जाती है।

,

suv बॉडी टाइप पर बनी ये कार अपने साथ लम्बी दुरी तय करने के लिए 50 लीटर का फ्यूल टैंक लेकर आती है,

,

स्कोडा ने Kushaq को 11.29 लाख की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है

,