लॉन्च के साथ ही पुरे देश में चर्चा का विषय बन चुकी Mahindra XUV700 ने अपने फीचर्स से
Swipe up
सभी को हैरान कर दिया है ये कार बुकिंग के मामले में भी एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड
अपने नाम कर रही है। अभी तक मिल जानकारी के अनुसार महिंद्रा को इस कार के 1 लाख से
भी अधिक यूनिट की बुकिंग मिल चुकी है, आइए जानते हैं की क्या-क्या खूबियां मौजूद हैं
Mahindra XUV700 में। 2.2 L Turbo Diesel के 2198cc इंजन डिस्प्लेसमेंट के साथ
आने वाली इस कार में बैठने के लिए 5 से 7 सीट्स का विकल्प मिलता है। 2.2 L Turbo
Diesel इंजन में 450nm का पीक टॉर्क और 182.38bhp की पावर जेनेरेट करने की ताकत
मौजूद है, XUV700 में मिलने वाला 60 लीटर का फ्यूल टैंक आपको लंबी दूरी तय करने में
काफी मदद करने वाला है, दावे के मुताबिक XUV700, 17.19kmpl का माइलेज दे रही है।
महिंद्रा ने XUV700 को 13.45 लाख की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है