मारुति सुजुकी 2030 तक भारत में 6 नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक,
कंपनी वैगन आर, फ्रोंक्स और स्विफ्ट के इलेक्ट्रिक वर्जन भी ला सकती है। भारत में लॉन्च होने
वाली यह मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी। कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में eVX कॉन्सेप्ट से
पर्दा उठाया था। रिपोर्ट के मुताबिक, इलेक्ट्रिक कार में डुअल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ ऑल-व्हील
ड्राइव (AWD) फीचर होगा। इसमें 60kWh का बैटरी पैक होगा और फुल चार्ज होने पर कार
संभावित रूप से 550 किमी तक चल सकती है। Maruti लंबे समय से Wagon R का इलेक्ट्रिक
वेरिएंट लॉन्च करने की योजना बना रही है Wagon R EV के इलेक्ट्रिक वेरिएंट में कुछ डिज़ाइन
परिवर्तन हो सकते हैं। यह कार कंपनी की किफायती इलेक्ट्रिक कार हो सकती है, जो फुल चार्ज
पर 250 किमी चलेगी। मारुति के नए इलेक्ट्रिक वाहन में हसलर ईवी नाम भी होगा, हालांकि इस कार को
कभी भारत नहीं लाया गया, लेकिन यहां इसका इलेक्ट्रिक वर्जन जरूर लॉन्च किया जा सकता है!