महिंद्रा एंड महिंद्रा की सबसे धाकड़ गाड़ियों में से एक Scorpio n 2023 की दस्तक से पूरा
पहले ही कंपनी ने Scorpio n को लॉन्च किया था जिसे लेकर जबरजस्त उत्साह देखने को
मिला था, लेकिन अब बारी है Scorpio n 2023 की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार
Scorpio n 2023 के इंजन में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं किये गए हैं, हालाँकि ये भी कहा जा
रहा है की इसकी परफॉरमेंस पहले से कई गुना बेहतर होने वाली है। आटोमेटिक ट्रांसमिशन के
साथ आने वाली ये कार बूटस्पेस के लिहाज से थोड़ी बड़ी है, लेकिन बैठने के लिए पहले जितनी ही
सीट्स मिलने वालीं हैं। ड्राइवर एयर बैग, पैसंजर एयर बैग, पावर स्टेरिंग, पावर विंडो फ्रंट,
एबीएस सिस्टम के साथ इसकी सुरक्षा और भी मजबूत हो जाती है। एयर कंडीशन, पार्किंग सेंसर,
म्यूजिक सिस्टम जीपीएस नेविगेशन, रियल टाइम लोकेशन जैसी खूबियां इसे आकर्षित बनाने का काम करने वाली हैं।