अगर आप नए साल पर कार लेने की सोच रहे है तो जनाब थोड़ा इंतजार करीए क्यों की नए साल पर
कंपनियां नई कार लॉन्च करने वाली है ऐसे में Maruti भी अपनी Evergreen कार को रिलॉन्च करने के लिए तैयार है
जी हां OMNI 2023 को Nexa के जरिए लॉन्च करने की सोच रही है आपको बता दें की कंपनी इस कार को पहले से ज्यादा अपग्रेड कर रही हैं
मीडिया रिपोर्टे की माने तो ये कार 1 जनवरी यानी नए साल पर भारत में लॉन्च हो सकती है
एक रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है की Maruti इस कार को Electric कार के तौर पर लॉन्च करने वाली है
हालांकि अभी तक कंपनी के तरफ से कोई आधिकारीक घोषणा नहीं की गई हैं। ऐसे में ये भी अनुमान है की अगर
Maruti OMNI को Electric Car को तौर पर लॉन्च करती है तो ये कंपनी की पहली Electric car बन जाएगी
जिससे ऑटोमोबाईल सेक्टर में एक आफत सी आएगी क्योंकि ज्यादातर लोग Maruti को ही पसंद करते है
रिपोर्ट के अनुसार इस कार की कीमत 5 लाख से 7 लाख के बीच रखी जाएगी. वहीं शुरू में इसके कुछ Limited Editoon भी निकाले जाएगे
जिसका मतलब है की वैसी सिर्फ 10 कारे बनाई जाएगी और उनकी कीमत 50 लाख से 75 लाख के बीच होगाी