नेक्सा की नई ब्लैक एडिशन रेंज में इग्निस, बलेनो, सियाज, एक्सएल6 और ग्रैंड विटारा हैं
गौरतलब है कि टाटा मोटर्स पहले से ही अपने कई मॉडल्स का डार्क एडिशन बेचती है
नेक्सा ब्लैक एडिशन इग्निस के जेटा और अल्फा वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है.
नेक्सा ब्लैक एडिशन रेंज की कीमतें नेक्सा कारों की स्टैंडर्ड रेंज के अनुरूप ही हैं.
यानी, जो कीमतें रेगुलर मॉडल की होंगी, वह कीमतें ब्लैक एडिशन रेंज की भी होंगी
नेक्सा की सबसे सस्ती कार इग्निस है, जिसकी कीमत सिर्फ 5.35 लाख रुपये से शुरू होती है.