Maruti Suzuki के लिए 2023 का साल काफी खास रहने वाला है।
20 जुलाई 2023 को कंपनी अपनी नई एसयूवी ग्रैंड विटारा पेश करने वाली है।
Maruti Suzuki Grand Vitara से पर्दा हटने वाला है।
फिर भारत में ह्यूंदै क्रेटा, स्कोडा कुशाक और महिंद्रा एक्सयूवी700 जैसी पॉपुलर एसयूवी को करारा जवाब मिलने वाला है।
Maruti Vitara के कई टीजर वीडियो बीते कुछ समय से छाए हुए हैं।
जिनमें NEXA की इस प्रीमियम एसयूवी के लुक और फीचर्स के बारे में पता चलता है।
Maruti Suzuki ने अपनी नई मिडसाइज एसयूवी Grand Vitara के अब तक 3-4 टीजर वीडियो जारी किए हैं।
विटारा में एलईडी हेडलैंप, शानदार टेललैंप और प्रीमियम ग्रिल्स जैसे एक्सटीरियर फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Maruti Vitara में सेगमेंट का सबसे बड़ा सनरूफ, फुल कलर डिस्प्ले फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Maruti Vitara में ईवी मोड और ड्राइव मोड के साथ ही Auto, Sand, Snow और Lock जैसे ड्राइविंग मोड्स हैं।