Scorpio पिछले दो दशकों में mahindra की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है.
Mahindra इस कार को 2023 में launch कर सकती हैं। वहीं दूसरी तरफ ये कार लॉन्च होते ही सबकी बैंड बजाने वाली हैं
लोगों के दिल में राज करने वाली और अपनी हर जगह पहचान बनाने वाली महिंद्रा स्कॉर्पियो सबसे ज्यादा सेफ गाड़ी बन चुकी है.
mahindra scorpio सबको पछाड़ने की तैयारी कर रही है.
इंडिया में Mahindra scorpio N की बुकिंग सुरु हो गई है.
घरेलू बाजार में 70 लाख यूनिट की बिक्री करने वाली एकमात्र भारतीय कार है mahindra scorpio.
वहीं, दूसरे राज्यों के ग्राहक mahindra scorpio पर कुल मिलाकर 55,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं।
2023 में पर दिल्ली,हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 50,000 रुपये की कुल छूट मिलती है.
यह 2023 में भारत में किसी समय शोरूम में हिट होने वाला है महिंद्रा स्कॉर्पियो एन।
जिसमें 45,000 रुपये की नकद छूट, 5,000 रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज़ और स्क्रैपेज पॉलिसी लाभ के तहत 10,000 रुपये के एक्सचेंज लाभ शामिल हैं