Mahindra & Mahindra ने अभी कुछ महीने पहले ही Mahindra XUV 700 को लॉन्च किया
है और अब कस्टमर्स की तरफ से इसे लेकर रुझान भी आने लगे हैं। कस्टमर रिव्यु में अभी
तक कुछ छोटी दिक्कतें ही सामने आयीं हैं, जिनमें दरवाजे को बंद करते वक़्त होने वाली दिक्कत,
बैक सीट के आगे का स्पेस थोड़ा छोटा होना शामिल है। बाकी सेफ्टी के लिहाज से ये कार
काफी बेहतर नजर आती है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार Mahindra XUV 700 में
TATA PUNCH के सेफ्टी फीचर्स का इस्तेमाल हुआ है। 2198CC का इंजन 450NM का पीक टॉर्क और
181BHP की पावर जेनेरेट करता है, आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 6 स्पीड गेयर बॉक्स
कीमत में आने वाली Mahindra XUV 700 को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है लेकिन डिमांड के
हिसाब से सप्लाई न होने के कारण कस्टमर्स में थोड़ी निराशा है। इसमें 60 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है