टाटा मोटर्स की Tata Tigor बिक्री के मामले में किसी भी कार से पीछे नहीं है, इस कार को
Tigor के cng वेरिएंट को भी लॉन्च किया है। लेकिन आज हम आपको इसके पेट्रोल वेरिएंट की
खूबियां बताने जा रहे हैं, 1199cc इंजन डिस्प्लेसमेंट पर आने वाली Tigor को सेडान बॉडी
पर तैयार किया गया है। मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 5 स्पीड गेयर बॉक्स इस कार को और
भी दमदार बना रहे हैं, सेफ्टी के लिए Tigor में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ पैसंजर
एयर बैग और ड्राइवर एयर बैग का सपोर्ट दिया जा रहा है। कंपनी का दावा है की 19.27 kmpl
का दमदार माइलेज असानी से हासिल कर लेती है Tata Tigor, पावर स्टेरिंग, पावर विंडो फ्रंट,
एयर कंडीशनर, आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ एलाय व्हील्स का भी विकल्प दिया गया है