ऑस्ट्रेलिया की धाकड़ स्पोर्ट्स बाइक निर्माता कंपनी KTM को कौन नहीं जनता, इनकी गाड़ियां जितनी
दमदार होती हैं उनके फीचर्स उससे भी शानदार होते हैं। आज हम आपको Duke 390 के बारे में सभी
जानकारी देने जा रहे हैं, जो अपने आप में खास हैं, 2.96 लाख की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में
आने वाली इस बाइक में 373.27cc डिस्प्लेसमेंट वाला Single Cylinder, Liquid Cooled, DOHC, FI
Engine मिलता है, इस इंजन में 7000 rpm पर 37NM का पीक टॉर्क और 9000 rpm पर 43.5PS की
पावर देने की क्षमता मौजूद है, बाइक के साथ आपको 13.4 लीटर का फ्यूल टैंक मिलने वाला है, अगर इसकी
माइलेज देखें तो कंपनी का दावा है की Duke 390, 29 kmpl का माइलेज देती है, जोकि फीचर्स और कीमत
के हिसाब से सही माना जा सकता है। डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, ड्यूल चैनल एबीएस के
साथ इसमें फ्यूल गेज का भी सपोर्ट मिलने वाला है, ये धाकड़ स्पोर्ट्स बाइक 6 स्पीड गेयर बॉक्स के साथ
आती है बाकी सभी स्पोर्ट्स बाइक्स की ही तरह Duke 390 के भी दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक का दिया गया है