KTM 390 Duke बाइक के 2017 वर्जन को भारत में गुपचुप तरीके से कंपनी ने रिकॉल किया था।
भारतीय बाजार में हाल में अपना सफर शुरू करने वाली ऑस्ट्रिया की दोपहिया वाहन KTM को
KTM ने अपनी शानदार स्पोर्ट बाइक ड्यूक की नई रेंज पेश की है।
बेहद आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी नई KTM Duke 390 की कीमत भारत में 1.8 लाख रुपए तय की गई है।
KTM ने नई Duke 390 के लुक और स्टाइल को अपने मौजूदा मॉडल 690 के ही आधार पर तैयार किया है।
Duke 390 बाइक में 373.2 सीसी की क्षमता का दमदार सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक इंजन का इस्तेमाल किया गया है।
Duke 390 बाइक में कंपनी ने 6-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग किया है।
390 Duke ने लोगों की बहुत सी शिकायतें दूर करने की कोशिश की है हालॉंकि यहां पर शिकायत शब्द से ज्यादा सही रहेगा।
मैं जब KTM को देखता हूं तो मुझे वो हॉलीवुड फिल्में याद आ जाती हैं, जिनमें ढेर सारे एनीमेशन के जरिए ऐसी बाइक्स व कारें दिखाई जाती हैं।