Duke 200 का नाम तो सुना ही होगा, ये बाइक ktm मोटर्स की सबसे सफल गाड़ियों में से एक है,
फीचर्स के लिहाज से भी ये बाइक सबको टक्कर देती है। Duke 200 में कंपनी ने थोड़ा बदलाव
किया है और जल्द ही इसे सबसे सामने पेश किया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ कस्टमर्स को
इसके ब्रेक को लेकर दिक्कत हो रही थी, जिसे जानने के बाद ही ktm ने सही किया। अगर इस
धाकड़ बाइक के कुछ फीचर्स पर नजर डालें तो पता चलता है की, 199.5 cc डिस्प्लेसमेंट इंजन
वाली ये बाइक 10 हजार आरपीएम पर 24.67bhp की पावर और 8 हजार आरपीएम पर 19.3nm का
पीक टॉर्क देने की क्षमता रखती है। 142kmph की टॉप स्पीड आपको रोमांचित करने वाली है,
ऐसा दावा किया जा रहा है की Duke 200, 34kmpl का माइलेज देती है। टुबलेस टायर, एबीएस सिस्टम,
डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर जैसे स्मार्ट फीचर्स भी मौजूद हैं Duke 200 में।
1.90 लाख की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत इसके फीचर्स के हिसाब से सही मानी जा रही है