भारत में Apache और Pulsar के बाद अगर किसी स्पोर्ट्स बाइक का दबदबा है तो वो है ktm का, ऑस्ट्रिया
की बाइक निर्माता कंपनी ktm, भारत में आपके कई वेरिएंट लॉन्च कर चुकी है। इसी कड़ी में ktm 200
Duke को लेकर कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिल रही है, जिसके मुताबिक इस बाइक की सेल में
वृद्धि करने के लिए ktm एक नया ऑफर लेकर आएं हैं। इस ऑफर के मुताबिक ktm 200 Duke
का विकल्प भी चुन सकते हैं। आपको बता दें की बेहद ही आकर्षक लुक के साथ आने वाली ड्यूक 200 में
फीचर्स भी दमदार मिलते हैं, जिसमें जीपीएस नेविगेशन, रियल टाइम लोकेशन के साथ एबीएस
जैसी स्मार्ट खूबियां भी शामिल हैं। Ktm 200 ड्यूक में 199.3 सीसी का इंजन डिस्प्लेसमेंट