किआ मोटर्स ने kia sportage के 2023 मॉडल को लॉन्च करने को लेकर अपनी सभी तैयारियां
लगभग पूरी कर ली हैं, ऐसा अनुमान है की जैसे ही ये कार लॉन्च होगी इसके पिछले सभी रिकॉर्ड
टूट जाएंगे। पिछले मॉडल में जो कुछ भी खामियां रह गईं थीं उन्हें इसमें पूरा कर लिया गया है
अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई भी जानकारी साझा नहीं की गयी है लेकिन सूत्रों से मिली
जानकारी के अनुसार kia sportage 2023 में आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 6 गेयर बॉक्स मिल
सकते हैं। इसके अलावा sportage में बैठने के लिए 5 सीट्स मिलने वाली हैं, आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल,
एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम, पार्किंग सेंसर और बहुत कुछ नया होने वाला है इस कार में। पावर स्टेरिंग,
पावर विंडो फ्रंट सेफ्टी के लिए ड्राइवर और पैसंजर के साथ-साथ 6 एयर बैग्स मिलने की उम्मीद है,
ऐसा माना जा रहा है की kia sportage 2023, 16 से 18kmpl का माइलेज देने वाली है और अगर ऐसा
होता है तो फिर जाहिर है, भारत में आते ही ये कार धूम मचाने वाली है और इसकी कीमत भी कम होगी