किआ मोटर्स आने वाले समय में पॉपुलर मिडसाइज एसयूवी सेल्टॉस है।
किआ ने अपनी 2023 सेल्टॉस को साउथ कोरिया में लॉन्च कर दिया है।
किआ सेल्टॉस लॉन्चिंग के साथ ही इसका वीडियो भी सामने आ गया है।
इस SUV का वीडियो एक कोरियन यूट्यूबर ने अपलोड किया है।
इस वीडियो का टाइटल '기아 셀토스 페이스리프트 등장!!! 이거 풀체인지 아니야..?' है।
इसका मतलब 'किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट!!! इसमें चेंजेस हैं या नहीं..?' होता है।
वीडियो में कार का एक्सटीरियर और इंटीरियर को दिखाया गया है।
इस वीडियो के सामने आने के बाद इस बात के कयास लगाए जान लगे हैं कि इसे भारतीय बाजार में भी जल्द उतारा जा सकता है।
2023 किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट को बुसान इंटरनेशनल मोटर शो में पेश किया गया था।