Kia India ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार EV6 के लिए फिर बुकिंग 15 अप्रैल से शुरू
Swipe up
करने का ऐलान किया है, आप भी रहें तैयार। EV6 का 2023 मॉडल (जीटी लाइन)
60.95 लाख रुपये से शुरू होता है, और टॉप-एंड मॉडल GT लाइन AWD की एक्स-
शोरूम कीमत 65.75 लाख रुपये है। इस साल जनवरी में कोरियाई कंपनी ने EV6
की कीमत में 1 लाख रुपये की बढ़ोतरी की थी। किआ ईवी6 को भारत में पिछले साल
जून में लॉन्च किया गया था। कंपनी सूत्रों के मुताबिक, पिछले सात महीनों में इसके मॉडल
की 432 यूनिट्स की डिलीवरी की जा चुकी है। पिछले साल कंपनी को उम्मीद से अधिक
इस कार की बुकिंग मिली थी, और इसी को एक बार फिर भुनाने की तैयारी है, कंपनी ने
भारत के 12 शहरों में अपने आउटलेट्स की संख्या 15 से बढ़ाकर आज 44 शहरों में 60
आउटलेट्स कर दी है। कंपनी उनमें से प्रत्येक में 150 kW हाई-स्पीड चार्जर लगाने का मन बना रही है