पिछले एक साल से मारुति सुजुकी jimny का इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक खुशखबरी आ
Swipe up
रही है, वैसे तो इस कार को महिन्द्रा थार का प्रतिद्वंदी माना जा रहा है लेकिन हम आपको बता
दें की अभी तक जो जानकारी उपलब्ध है उसके अनुसार महिन्द्रा थार के आगे ये कार कहीं
नहीं टिकती है। फीचर्स से लेकर लुक तक सब थार से कमजोर हैं, jimny को अगले कुछ
महीनो में लॉन्च किया जा सकता है। यहां आपको ये भी जान लेना चाहिए की एक्सपो 2023 में
मारुति सुजुकी इस कार को पहले ही पेश का चुकी है। फीचर्स पर नजर डालें तो, jimny में
1498 सीसी का इंजन दिया हुआ है, ये कार 6000 आरपीएम पर 101bhp की पावर और 4000
आरपीएम पर 130 nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की ताकत रखती है। बुटस्पेस के लिहाज से
jimny थोड़ी बेहतर साबित हो सकती है, सेफ्टी के लिए इस कार में 6 एयर बैग्स का सपोर्ट
दिया जा सकता है। पावर स्टेयरिंग, पावर विंडो फ्रंट के साथ एयर कंडीशनर जैसी खूबियां भी मिलेंगी