Hyundai Motor ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे सस्ती कार Grand i10 Nios का एक दमदार वेरिएंट लॉन्च कर
दिया है। खास बात यह है कि ग्रैंड आई10 निओस कंपनी की पहली और ई20 ईंधन पर चलने वाली देश की पहली
कार है। E20 फ्यूल में 20% इथेनॉल और 80% गैसोलीन का मिक्स है। इस फ्यूल के प्रयोग से न सिर्फ प्रदूषण कम
होगा साथ में आपकी गाड़ी का माइलेज भी बढ़ना तय है। Hyundai ने 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को हमेशा के
लिए बंद कर दिया है। आगे से इसकी गाड़ियों में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता रहेगा, इसे नए
आरडीई (RDI) नियम के हिसाब से डिजाइन किया गया है जो चौथे यानी अप्रैल से पुरे देश में लागू होगा। हुंडई की
इस नयी गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिए गए हैं, ये आपके अनुभव को
बदलने वाले हैं। इस कार की कीमत 5.68 लाख से शुरू होकर टॉप मॉडल तक 8.11 लाख तक हो जाता है। कंपनी
ने इसे चार अलग-अलग वैरिएंट्स Era, Magna, Sportz और Asta में लॉन्च किया गया है। सेफ्टी फीचर्स का भी एक
अलग और नया रूप देखने को मिलेगा, आप भी जल्द ही हुंडई के शोरूम में इस कार के नए मॉडल को देख सकते हैं