त्योहारी सीजन के दौरान, देश भर में कारों और बाइक्स की आसमान छूती मांग थी। और माना जा रहा है
कि आने वाले दिनों में भी देश भर में बाइक्स की यही डिमांड रहेगी। ऐसे में बाइक निर्माता कंपनियां
ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए देश के बाजार में एक के बाद एक नई बाइक लॉन्च कर रही
हैं और अब, ट्रायम्फ ग्राहकों के लिए मोटरसाइकिलों का पूरा क्रोम संग्रह लेकर आया है। इस कलेक्शन
में कुल 8 नई बाइक्स हैं इस कंपनी ने भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। सभी बाइक्स को कंपनी
ने नया क्रोम डिजाइन दिया है। साथ ही सभी बाइक्स के लिए विशिष्ट क्रोम एक्सेसरी किट भी हैं।
कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि इन नई लॉन्च हुई क्रोम बाइक्स के लिए बिल्कुल नई फैक्ट्री
बनाई गई है। कंपनी ने कहा कि प्रत्येक बाइक पर इस क्रोम क्राफ्ट्समैनशिप पर लगभग पांच घंटे का
अतिरिक्त समय खर्च किया जाता है। कुल 8 ऐसी बाइक्स को कंपनी ने भारतीय बाजार में लॉन्च किया है।
ये सभी गाड़ियां धीरे-धीरे सामने आने लगेंगी, जो जाहिर तौर पर सबको उत्साहित करने वाली हैं