भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुती सुजुकी अपनी गाड़ियों में हमेशा ही नए और बेहतर अपडेट
लेकर आती रहती है, अभी जो कार आप अपने स्क्रीन पर देख रहे हैं ये Maruti Suzuki ignis है, इस कार की
बिक्री एक के बाद एक नए रिकॉर्ड बना रही है, ऐसे में आपके लिए इसके फीचर्स के बारे में जानना बेहद ही
जरुरी हो जाता है। आइए बिना देर किए जानते हैं की कौन-कौन सी खूबियां इस कार को दमदार बना रही हैं,
1197 CC VVT इंजन के साथ आने वाली इस कार में 6000rpm पर 81.08bhp की पावर और 4200rpm पर 113nm
का पीक टॉर्क देने की क्षमता मौजूद है, 5 सीटर ignis में आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 5 स्पीड गेयर बॉक्स
का सपोर्ट मिलता है जो जाहिर तौर पर आपके ड्राइविंग अनुभव को बदलने वाला है, कंपनी ने अपनी इस कार को
5.55 लाख की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च किया है जो इसके टॉप मॉडल के साथ 7.87 लाख तक
जाती है। पावर स्टेरिंग, पावर विंडो फ्रंट, पैसंजर एयर बैग, ड्राइवर एयर बैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ एयर कंडीशनर
जैसी बेसिक खूबियां इस कार को धाकड़ रूप प्रदान करती हैं, आप इसे अपने नजदीकी शोरूम में बुक कर सकते हैं