भारतीय कार इंडस्ट्रीज बहुत तेजी से चेंज हो रही है,
और साथ में कार मेकर्स भी बदलती हुई जेनेरशन के हिसाब से अपने आप को चेंज कर रहे है.
उसी ट्रेंड को ध्यान में रख कर हुंडई नई नई गाड़िया लांच कर रहा है.
लेकिन अभी भी हुंडई मारुती से कम्पटीशन के मामले में पीछे है.
लेकिन अब हुंडई ने वेन्यू फेसलिफ्ट 2022 को लांच कर के मारुती को कड़ी टक्कड़ दे दिया है.
ह्यूंदै वेन्यू फेसलिफ्ट के डिज़ाइन में कई सारे बदलाव किये गए है.
साथ ही कई सारे नए फीचर्स भी ऐड किये गए जो जो की ग्रहकों को बहुत दिनों से इंतज़ार था.
लेकिन एक फीचर्स सबको आकर्षित कर रह है वो है कनेक्टेड मोबाइल का जिसका भारतीयों का बेसब्री से इंतज़ार था.
इस फीचर से यूजर कार की साडी जानकारी अपने मोबाइल पे ले सकता है.
और कोई भी गाड़ी में दिक्कत से पहले ही अलर्ट हो सकता है.