भारत में लगातार बढ़ती cng गाड़ियों की मांग को देखते हुए कोरियाई कंपनी Hyundai ने
Swipe up
अपने Creta को CNG में लॉन्च करने का फैसला किया है, ये कार अपनी टेस्टिंग के
अंतिम दौर में है और जल्द ही इसे सबके सामने पेश किया जाएगा। Creta के बेसिक
फीचर्स पर नजर डालें तो पता चलता है की 5 सीटर Creta CNG में बूटस्पेस पहले
जितना ही रहने वाला है और इंजन में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये कार
आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ दस्तक दे सकती है, ऐसे में ड्राइविंग एक्सपीरियंस पहले से
बेहतर होना लाजमी है। ड्राइवर एयर बैग, पैसंजर एयर बैग, पावर स्टेरिंग, पावर विंडो फ्रंट,
एयर कंडीशनर के साथ ये कार और भी दमदार होने जा रही है। सूत्रों से मिली गुप्त
जानकारी के अनुसार अगले साल की शुरुआत में हुंडई अपनी Creta CNG को आधिकारिक
तौर पर लॉन्च कर सकती है और इसके साथ ही प्री-बुकिंग की भी शुरुआत की जाएगी