ह्यूंदै मोटर्स इस साल एसयूवी चाहने वालों के लिए कुछ खास लेकर आ रही है।
बीते दिनों कॉम्पैक्ट एसयूवी ह्यूंदै वेन्यू फेसलिफ्ट और फिर प्रीमियम एसयूवी ह्यूंदै टुसों लॉन्च हुई थी।
अब सितंबर को ह्यूंदै वेन्यू एन लाइन लॉन्च होने जा रही।
जिसमें बेहतर लुक के साथ ही कई खास फीचर्स देखने को मिलेंगे। बीते लंबे समय से वेन्यू एन लाइन की टेस्टिंग हो रही है।
आपको बता रहे हैं कि वेन्यू एन लाइन में क्या कुछ खास आने वाला है।
ह्यूंदै वेन्यू एन लाइन में को N6 और N8 जैसे ट्रिम लेवल के कई वेरिएंट्स में पेश किया जा सकता है।
जिनमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 8.0 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है।
वेन्यू एन लाइन के जरिए ह्यूंदै इंडिया अपनी एन लाइन कारों का विस्तार करने जा रही है।
पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, कनेक्टेड कार टेक्नॉलदी है।
इसे इंडियन मार्केट में 10 लाख रुपये तक की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।