अपनी सेल्स बढ़ाने के लिए ऑटो मार्केट की कंपनियां कुछ नया कर रही हैं। भारत
Swipe up
में सबसे अधिक बिकने वाली कार Maruti Alto, के लिए आगे की राह आसान नहीं
होने वाली है, ऐसा क्यों कह रहे हैं ये आपको जल्द ही पता लगेगा। कोरियाई कार कंपनी और देश की दूसरी
सबसे बड़ी निर्माता कंपनी Hyundai ने अपनी माइक्रो suv Casper को लॉन्च करने का
ऐलान कर दिया है, ये कार आल्टो के साथ-साथ tata मोटर्स की टाटा Punch जैसी
गाड़ियों के लिए मुसीबत बन सकती है। दमदार फीचर्स के हिसाब से ये इन
बाकी दो गाड़ियों में काफी कुछ एक जैसा नजर आ रहा है, अब देखना होगा की
Hyundai Casper के आने से, कौन सी कार कंपनी अपने आप को बचाने में कामयाब
होता पाता है। कर में मिलने वाले कुछ बेसिक फीचर्स को जल्द ही सबके सामने पेश
किया जाएगा, ये कार भी देश में गाड़ियों की बिक्री में बड़ा योगदान दे सकती है