नई जनरेशन हुंडई वर्ना से भारत में जनवरी 2023 में होने वाले ऑटो एक्सपो में पर्दा उठ सकता है।
नई सेडान पुराने वाले मॉडल के मुकाबले में बड़ी होगी।
कंपनी इसको होंडा सिटी, स्कोडा स्लाविया और वोक्सवैगन वर्टस को टक्कर देने बाजार में उतारेगी।
कोडनेम BN7, 2023 Hyundai Verna नई-जेनरेशन Elantra सेडान के जैसे मिलने वाले डिजाइन स्टाइल के साथ आएगी।
इसमें हुंडई की नई 'सेंसियस स्पोर्टीनेस' डिजाइन लेंगवेज देखने को मिलेगी।
जिसे हम पहले ही नई एलांट्रा और टक्सन पर देख चुके हैं।
नए मॉडल में टर्न-सिग्नल इंटीग्रेशन वाइड के साथ नया पैरामीट्रिक-ज्वेल-पैटर्न ग्रिल होगा।
नए मॉडल में टर्न-सिग्नल इंटीग्रेशन वाइड के साथ नया पैरामीट्रिक-ज्वेल-पैटर्न ग्रिल होगा।
2023 Hyundai Verna सेडान में हाई-टेक "एच-टेल लैंप" भी मिलने की संभावना है।
2023 Hyundai Verna सेडान में हाई-टेक "एच-टेल लैंप" भी मिलने की संभावना है।