Hyundai motorsports ने अपनी नई Hyundai Casper को लॉन्च करने का फैसला किया है।
Hyundai CASPER का बूट स्पेस इस कार की यूएसपी है।
Hyundai CASPER van को अभी तक भारत में लॉन्च नहीं किया गया है।
Indian market में लॉन्चिंग के बाद यह कार सीधे TATA Punch जैसी को टक्कर देने वाली है।
Hyundai ने बीते साल अपने होम मार्केट में Hyundai Casper को पेश किया था
Hyundai CASPER के छोटे साइज और बढ़िया केबिन के चलते शहरी ग्राहकों को यह काफी पसंद आई है।
Hyundai Casper को मार्केट में उतारने और अपनी पकड़ को और भी मजबूत करने के लिए काम कर रही है।
Hyundai Casper में 4.2 इंच का डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
Hyundai Casper में यूएसबी पोर्ट हैं और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलता है।
Casper और Casper van एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (ADAS) फीचर्स के साथ भी आयेगी।